PUNYA FALISHA JANGAN DI GANGGU TOD !
प्रताप सिंह आर्य प्रदेश महामंत्री आर्य वीर दल युवा संगठन प्रमुख हैं। उनका जन्म मध्य प्रदेश में एक किसान परिवार में हुआ। कॉलेज से ही उन्होंने सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया। राजनीति में आने के बाद जनप्रतिनिधि के रूप में निरंतर जनहित के कार्य कर रहे हैं । हमेशा से उनकि यह सोच रही कि मजदूर ,किसान, मेहनतकश वर्ग तथा छात्र इस देश के आधार स्तम्भ हैं। इनसे लिए मैं कुछ करू यही उनकि सोच रही है
“युवाओं से राष्ट्र निर्माण होता है इसलिय हमें भावि पिढ़ी की दिशा बताना होगा मेरे जीवन का यही उद्देश्य है समाज सेवा और देश में जागृति लाना |”
– >Pratap Singh Ji (Bolkheda)